MP Weather : मध्यप्रदेश के इन 16 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 29, 2026
MP Weather

MP Weather : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। चक्रवाती परिसंचरण यानि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मैहर, रीवा, मऊगंज, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, कटनी और सतना में गुरूवार को बारिश होने की संभावनाएं है।

कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। फसलों को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की गई है।

घने कोहरे का प्रकोप

मध्यप्रदेश में बारिश के साथ-साथ कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है। सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इससे सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग ने ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, मुरैना, दतिया, भिंड, शिवपुरी, सीधी, शहडोल, सिंगरौली, सागर, दमोह और राजगढ़ में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।