इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और प्रस्तावित निर्माणाधीन कार्यों को लेकर हुई बैठक

anukrati_gattani
Published:

इंदौर विकास प्राधिकरण कार्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु सुझाव एवं निकट भविष्य में शहर में प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं निर्माणाधीन फ्लाईओवर के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला ने भाग लिया।

इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और प्रस्तावित निर्माणाधीन कार्यों को लेकर हुई बैठक
बैठक में एनएचएआई, इंदौर विकास प्राधिकरण, इंदौर नगर निगम, रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के वरिष्ठ इंजीनियरों ने अपनी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए प्रस्तावित फ्लाईओवर के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की बैठक में बीआरटीएस पर एलिवेटेड रोड बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए जिस पर अंतिम निर्णय आगामी बैठक में किया जा सकेगा इस अवसर पर कलेक्टर इलैयाराजा निगमायुक्त हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।