इंडेक्स हॅास्पिटल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को मिला इलाज, 200 से अधिक मरीजों को राहत

Share on:

इंदौर: इंडेक्स समूह द्वारा इंदौर और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जरिए लोगों तक बेहतर इलाज पहुंचाने की पहल की जा रही है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल द्वारा खातेगाँव और बागली क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। कोरोना काल में अपनी सेवाओं के लिए लोकप्रिय रहे टीम ऑक्सीजन के लीडर स्व. लियाकत मंसूरी की याद में शहीद भवन खातेगाँव शिविर आयोजित किया गया। इसमें नेत्र चिकित्सा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन में किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल के डॅाक्टरों की टीम द्वारा को शिविर में विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर पुरानी बीमारियों के उपचार, सभी प्रकार के निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क दवाइयां, निशुल्क जांचों की व्यवस्था की गई। प्रारंभ में शिविर में आगंतुक डॉक्टरों, मरीजों ने स्व. लियाकत जी मसूरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॉ. जीएस पटेल, एचआर एडमिन हेड नितिन गोठवाल, इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ.अजय सिंह ठाकुर ने डॉक्टर की टीम द्वारा “सशक्त भारत – स्वस्थ भारत” की नीति के तरह शिविर आयोजित करने पर सराहना की। शिविर में इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर से पूजा नरवरिया एवं डॉ. मेहुल सिंह ठाकुर व विशेष सहयोगी डॉ. माजिद कुरैशी, मार्केटिंग इंचार्ज सचिन सक्सेना,कमल सोलंकी उपस्थित रहे। शिविर में 150 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया । इसमें 35 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।

जोड़ों के दर्द और हड्डी रोग के मरीजों को दिया परामर्श

इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा बागली ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें हड्डी रोग विभाग के सभी डॅाक्टरों की पूरी टीम ने शिविर में परामर्श के साथ इलाज किया। इसमें 50 से अधिक बुजुर्गों से लेकर कई ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शिविर में कमर दर्द,घुटना के दर्द से लेकर कई बीमारियों पर परामर्श लिया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी भी दी गई।