PM मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड आज, BJP ने की बड़ी तैयारी

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आज देश के लिए ऐतिहासिक पल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड है। ‘मन की बात’ के आज प्रसारित होने वाले 100वां एपिसोड को लेकर बीजेपी ने शानदार तैयारियां की हैं। सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का लाइव टेलीकास्ट होगा। इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए बीजेपी द्वारा महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बीते करीब 9 साल से हर महीने के आखिरी रविवार को PM मोदी का यह कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है। इस कार्यक्रम में जरिए PM मोदी देशवासियों से सीधा संवाद करते हैं, अलग-अलग मु्द्दों पर अपने विचार और लोगों की कोशिशों के उदाहरण जनता के सामने रखते हैं। मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए बीजेपी औऱ सरकार ने रूपरेखा तैयार की है।

तीन अक्तूबर 2014 को पीएम ने पहले अपने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस बार ‘मन की बात’ का प्रसारण विदेशों में भी हो रहा है। कई देशों में प्रवासी भारतियों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए व्यवस्था की है। देशभर में लोकसभा सांसदों को अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में एक जगह चुने हुए स्थान पर लोगों के साथ इस प्रसारण को सुनने की अपील की गई है।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

देश के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि, संयुक्त राष्ट्र के हेड कवार्टर के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में भी ‘मन की बात’ का लाइव टेलीकास्ट होगा। 100वें एपिसोड के लाइव प्रसारण के लिए देशभर में  बूथ स्तर पर 4 लाख सेंटर बनाए गए हैं, जहां इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के मौके पर भारत सरकार 35 ग्राम का 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी।