17 मई से RCB vs KKR के साथ होगी IPL 2025 की वापसी, जाने प्लेऑफ़ की रेस में कौन सी टीमें हैं शामिल

IPL 2025 का अगला चरण 17 मई से शुरू होगा, जिसमें 6 शहरों में कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे—13 लीग मैच और 4 प्लेऑफ। आईपीएल का आगाज़ बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा, जबकि फाइनल 3 जून को होगा। टूर्नामेंट में दो रविवार को डबल-हेडर मुकाबले भी होंगे।

sudhanshu
Published:

IPL 2025 New Date And Venue Update: IPL 2025 एक बार फिर जोश के साथ लौट रहा है! बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। लीग 17 मई 2025 से बेंगलुरु में RCB vs KKR मैच के साथ शुरू होगी, जबकि फाइनल 3 जून को होगा, जिसका स्थान अभी तय नहीं है। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद यह फैसला लिया गया, क्योंकि पहले सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर्नामेंट 9 मई को रोक दिया गया था। सोशल मीडिया पर फैंस उत्साहित हैं और इस खबर को खूब शेयर कर रहे हैं। आइए, नई तारीखों, प्लेऑफ, और इसकी खास बातों को जानें।

IPL की धमाकेदार वापसी

रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2025 को 17 मई से 6 शहरों में 17 बचे हुए मैचों के साथ शुरू किया जाएगा, जिसमें 13 लीग और 4 प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं। पहला मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। फाइनल 3 जून को खेला जाएगा, और दो रविवार को डबल-हेडर मैच होंगे। बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजियों को 13 मई तक अपने खिलाड़ियों को बुलाने को कहा है।

क्यों रुका था टूर्नामेंट?

IPL को 9 मई को रोकना पड़ा था, जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान हवाई हमले की चेतावनी मिली थी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। 10 मई को युद्धविराम के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को जल्द शुरू करने की योजना बनाई। पंजाब-दिल्ली मैच को रद्द मानकर दोनों टीमों को एक-एक अंक देने की संभावना है।

प्लेऑफ की रेस और टीमें

गुजरात टाइटंस और RCB 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, और दिल्ली कैपिटल्स भी दो प्लेऑफ स्थानों के लिए लड़ रहे हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और KKR की उम्मीदें कम हैं। CSK, राजस्थान रॉयल्स, और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो चुके हैं। प्लेऑफ की तारीखें इस प्रकार हैं:

  • क्वालिफायर 1: 29 मई
  • एलिमिनेटर: 30 मई
  • क्वालिफायर 2: 1 जून
  • फाइनल: 3 जून

विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस

कई विदेशी खिलाड़ी जैसे ऑस्ट्रेलियाई सितारे अपने देश लौट चुके हैं, और उनकी वापसी अनिश्चित है। बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजियों को कहा है कि वे खिलाड़ियों पर दबाव न डालें। फिर भी, गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जिसमें कगिसो रबाडा और शुभमन गिल जैसे सितारे शामिल हैं। फैंस को उम्मीद है कि 17 मई से IPL उसी रोमांच के साथ शुरू होगा।