इन्दौर। प्रभारी राजस्व विभाग निरंजनसिंह चैहान द्वारा राजस्व समिति की बैठक ली गई। बैठक में समिति सदस्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। बैठक में प्रभारी राजस्व विभाग द्वारा बताया गया कि, जीआईएस सर्वे के अंर्तगत जो डिमांड है, उनमें कई नागरिकों का कहना है कि क्षेत्रफल कम है लेकिन जी.आय.एस. सर्वे में ज्यादा बताया गया, जिसका वेरिफिकेशन कर संशोधित डिमांड को ऑनलाइन कर पोर्टल पर चढाए जाने के निर्देश दिये गये। जिन संपत्तिकरदाताओं ने स्व सम्पत्तिकर विवरणी भरकर अपना एरिया बढाया है उनका संशोधन भी ऑनलाइन नहीं दर्शाया जा रहा है, जिसे अपडेट करने की कार्यवाही की जावें।
मार्केट के किराए की वसूली एवं ट्रेड लायसेंस का काम विगत वर्ष में कम हुआ है, जिसे सुधारने एवं वसूली बढाने हेतू मार्केट एवं लायसेंस को पुनः मुख्यालय पर लाने के निर्देश दिये गये। ठेले, गुमटी और दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को प्रभावी रूप से हटाने के भी निर्देश दिये गये साथ ही ठेले गुमटियों की गणना कर उनसे भी नगर निगम का लायसेंस शुल्क लिया जाने की चर्चा हुई ताकि अनाधिकृृत रूप से निगम सीमा में व्यापार न हो और निगम का राजस्व बढे। चार पहिया वाहनों पर चलित दुकानें बनाकर व्यवसाय करने, रोड पर आवागमन को बाधित करने वाले सभी वाहनों पर नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
Also Read : इस बच्ची की प्रतिभा देख प्रधानमंत्री मोदी भी बन गए उसके फैन, वीडियो शेयर कर पीएम ने की जमकर तारीफ़
प्रभारी चैहान द्वारा समिति सचिव लता अग्रवाल को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी 19 झोनल कार्यालय पर आने वाले करदाताओं के लिए आर.ओ. के ठंडे पेयजल की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ताकि झोनों पर आने वाले करदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही सभी झोनों पर राजस्व के रिकार्ड को सुरक्षित संधारित करने हेतु लोहे की अलमारी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व समिति के प्रभारी, निरंजन सिंह चैहान, समिति की सचिव लता अग्रवाल, सदस्यगण कमल किशोर लडढा, पुष्पेंद्र पाटीदार, कंचन गिदवानी, सोनाली विजय परमार, राजू भदौरिया शामिल हुए।