प्रदेश सरकार देगी बेटियों को 2-2 लाख रुपये की सौगात, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 24, 2023

उत्तर प्रदेश की के मुख्यमंत्री बहुत जल्द प्रदेश की बेटियों को 2- 2 लाख रुपये की सौगात देने वाले है। जिससे बेटियां सशक्त और सक्षम बन सके। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना (Uttar Pradesh Bhagya Lakshmi Yojana) चलाई जा रही है। जिसका कई बेटियों को लाभ मिल रहा है। इस योजना का भी उद्देश्य प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर और उनका भविष्य संवारने के लिए चलायी जा रही है।


इस योजना के तहत मिलेगा लाभ

बता दें योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना (UP Bhagya Lakshmi Yojana) के तहत बेटी के जन्म के समय उसकी मां को 50,000 रुपये का बांड और 5,100 रुपये दिए जाते है, इसके साथ ही बिटिया के क्लास 6 में पहुंचने पर माता-पिता को 3000 रुपये, कक्षा 8 में पहुंचने पर माता-पिता को 5000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7000 रुपये और कक्षा12 में पहुंचने पर माता-पिता को 8000 रुपये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाते हैं। इतना ही नहीं जब वह 21 साल की ही जाती तो उसे 2 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाती है।

कैसे उठाये इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के सबसे पहले बेटी का उत्तर प्रदेश का होना अनिवार्य है। परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए तथा बच्ची के जन्म के एक महीने के अंदर उसका आंगनबाडी केन्द्र में एडमिशन करवाया जाए। इसके साथ ही इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारक ही उठा सकते है।

Also Read : इंदौर के बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड का आरोपी और दुर्लभ कश्यब गैंग का सदस्य बिट्टू गिरफ्तार

इसके साथ आपको रजिस्ट्रेशन के समय माता-पिता का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो की फोटो होनी चाहिए। आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जा सकते है। इसके आलावा महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।