इंदौर उत्थान अभियान से जुड़े इंदौर के प्रबुद्ध नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की अगुवाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर सुझाव दिए और एक प्रतिवेदन भी मुख्यमंत्री को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पद्मश्री भालू मोंढे, इंदौर उत्थान समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा, सानंद के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुम्बले, सेवा सुरभि के अध्यक्ष ओम नरेडा, उद्योगपति अशोक बड़जात्या, पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी, वरिष्ठ इंजीनियर वी के गुप्ता,नगर निगम के पूर्व सभापति अजय सिंह नरूका, जसमीत सिंह नारंग शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इंदौर उत्थान अभियान ने देश के नगर नियोजन के विशेषज्ञों की मदद से इंदौर के प्रस्तावित मास्टर प्लान के लिए क्षेत्रवार और विषय वार बहुत सी जानकारी तैयार की है। यदि इस जानकारी का समावेश मास्टर प्लान में किया जाता है तो इसे व्यवस्थित रूप दिया जा सकेगा। हम चाहते हैं कि इंदौर का मास्टर प्लान देश का आदर्श मास्टर प्लान को और देश के दूसरे शहर इसका अनुसरण करें। मुख्यमंत्री ने समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है किसी शहर के नागरिक इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि उनका मास्टर प्लान देश का श्रेष्ठ मास्टर प्लान हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो बिंदु समिति की ओर से उठाए गए हैं उन्हें मास्टर प्लान में समाविष्ट किया जाएगा और जल्दी ही नगर नियोजन विभाग के अधिकारी इस संबंध में विशेषज्ञों से चर्चा भी करेंगे। उन्होंने समिति के सदस्यों के सामने ही नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह से दूरभाष पर चर्चा की और कहा कि यह अभिनव पहल मस्टर प्लान के मामले में नागरिकों की मदद का एक अच्छा उदाहरण है।
Also Read : विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले – पार्टी में इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ उम्मीदवार
नारंग ने मास्टर प्लान को लेकर समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि करीब 1000 घंटे के अध्ययन और विशेषज्ञों की मदद लेने के बाद समिति ने एक प्रतिवेदन तैयार किया है और शासन से अपेक्षा है मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने से पहले इस प्रतिवेदन पर गंभीरता से विचार करें। संवाद के प्रारंभ में प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों का परिचय मुख्यमंत्री से करवाया और इंदौर उत्थान समिति द्वारा शहर हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने बाद में सांसद शिव शंकर लालवानी की आवाज में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई से भी मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। श्री मंडलोई ने कहा कि वे 5 मई को इंदौर आ कर समिति के सदस्यों के साथ उन्होंने जो प्रस्ताव तैयार किए हैं उस पर विस्तार से चर्चा करेंगे इस दौरान नगर नियोजन विभाग के आयुक्त तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।