मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार (आज) किसान और बीजेपी कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई की दोनों कार्यकर्त्ता मारपीट पर उतर आए। जिसके बाद इस मामले में कई लोग घायल हो गए। दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव का है।
वहीं इस घटना पर RLD नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया। जयंत चौधरी ने ट्वीट करके लिखा- सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो. किसान की इज्जत तो करो! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांववाले?
सोरम गाँव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज़्ज़त तो करो! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गाँववाले?#मुजफ्फरनगर pic.twitter.com/X21oP7iTgP
— Jayant Singh (@jayantrld) February 22, 2021
साथ ही जयंत चौधरी ने घायल किसानों की फोटो भी शेयर की है। इस मारपीट में कई किसान घायल हो गए हैं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मामले की छानबीन शुरु कर दी हैं।