मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट रोड स्थित स्मार्ट पार्क में बट वृक्ष का पौधा रोपण किया,इसके साथ ही चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि त्योहारों पर जन्मदिन शादी की सालगिरह , बच्चों के जन्मदिन, परिवार के बुजुर्गों के जन्मदिन और पुरखों की याद में भी पौधारोपण करें और इसी प्रकार के अन्य आयोजन में कम से कम एक पौधा रोपण करें और प्रदेश में हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दें ,
मुख्यमंत्री सिंह ने यह प्रण किया है की प्रदेश में कार्यक्रम के पूर्व और बाद जहां भी रहेंगे प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाएंगे।
चौहान ने कहा कि हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे,
चौहान ने कि प्रदेश की 7 करोड़ से अधिक जनता अपील की यदि साल में एक बार हम पौधारोपण करेंगे करेगा तो हम 7 करोड़ से अधिक पौधे लगा पाएंगे, भविष्य की पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण देने के लिए जरूरी है कि छायादार और फलदार पौधे रोपे जाएं इससे पशु पक्षी जीव जंतु और मानव जाति को भविष्य में बेहतर पर्यावरण मिलेगा, दुनिया में लगातार तापमान बढ़ रहा है और ऐसी आशंका व्यक्त की गई है कि कुछ वर्षों में पृथ्वी का का तापमान 2 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ सकता है। यह एक चिंता का विषय है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि पर्यावरण के प्रति सचेत रहें और वनस्पति को बचाने के लिए पौधारोपण अवश्य करें।