इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शहर की सामाजिक संस्था ने चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में संस्था एक कदम मदद की ओर सेवा समिति व एनकिंग इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा इंदौर शहर के लगभग 650 पुलिस जवान अधिकारियों के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दो दिवस के लिए पूर्वी यातायात थाना पर लगाया गया जिसमें 295 कर्मचारियों की जांच की गई थी। आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को यातायात प्रबंधन केंद्र पश्चिमी थाना क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक संचालित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आदरणीय श्री पुष्यमित्र भार्गव, एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।
इस दौरान भार्गव ने शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए सभी जिम्मेदार नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी यातायात को बेहतर बनाएंगे। इंदौर के यातायात में बहुत सुधार हुआ है, हमने बड़े-बड़े आयोजन बिना यातायात में व्यवधान के संपन्न करवाए हैं और यह सभी यातायात प्रबंधन मित्र, यातायात प्रबंधन पुलिस और इंदौर के जिम्मेदार नागरिकों के सहयोग से ही हुआ है। हालांकि अभी यातायात व्यवस्था में बहुत गुंजाइश है लेकिन हम सदैव शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे। यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी कर्मचारी रात-दिन धूप, ठंड, बारिश में लगे रहते हैं, इस दौरान वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं ऐसे में कई बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं। आज जो शिविर आयोजित किया गया है इसके लिए मैं एक कदम मदद की ओर सेवा समिति एवं एनकी संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं इस तरह के आयोजन लगातार करवाएं। डीसीपी, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद बनाने में हर संभव प्रयास करेगी।
Also Read : विकास विशेषज्ञों से चावड़ा बोले आप बताए क्या काम करना है
बेहतर स्वास्थ्य के फायदे बताते हुए कहा कि यदि आप स्वस्थ की दृष्टि से सुरक्षित रहेंगे तभी आप दूसरों की सुरक्षा कर पाएंगे। यदि आप बीमार हैं तो आप स्वयं तो परेशान रहेंगे, साथ ही आपके अपने भी चिंतित रहेंगे।इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मासिक अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाएं यदि किसी भी तरह की बीमारी पाई जाती है तो उसे उसका इलाज बीमारी के बढ़ने से पहले ही करवा ले। अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए योगा, व्यायाम करें एवं खानपान में विशेष ध्यान रखें। तीन दिनों में यातायात प्रबंधन के 390 अधिकारी/कर्मचारियों ने अपना चेकअप करवाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसीपी बसंत कुमार कौल, एसीपी अजीत सिंह चौहान, निरीक्षक अनीता देअरवाल व संस्था अध्यक्ष ऋषभ बागोरा , ट्रैफ़िक वार्डन आशीष शर्मा मौजूद रहे।