मच्छरों की समस्या के लिये आगामी 7 दिन में रोस्टर बनाकर 85 वार्डो में फांगिग करें – आयुक्त हर्षिका

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, एनजीओ प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि इंदौर देश में लगातार स्वच्छता में नंबर वन शहर है, इंदौर की पहचान स्वच्छता से है, आप सभी इस अभियान में लगातार कार्य कर रहे है, सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापवाही बर्दाश्त नही की जावेगी, समस्त हाजिरी सेंटर पर सफाई मित्रो की प्रातः काल 6.30 बायोेमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज होना सुनिश्चित करे, बिना बायोमेटिक उपस्थिति के किसी भी सफाई मित्र कर्मचारियो का वेतन आहरण नही किया जावे, यह सभी सीएसआइ सुनिश्चित करे। साथ ही समस्त सफाई मित्र यह सुनिश्चित करे कि निगम की निर्धारित युनिफार्म में मय परिचय पत्र के सफाई मित्र अपनी निर्धारित बिट पर कार्यलयीन समय में उपस्थित रहे। निगम द्वारा विगत दिनो से समस्त वार्डो में डीप क्लीयरिंग का अभियान चलाया जा रहा है, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई अपने आवंटित झोन/वार्ड में चलाये जा रहे डीप क्लीयरिंग अभियान को चेक करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई अपने आवंटित झोन/वार्ड क्षेत्र में प्रातःकाल से ही उपस्थित रहकर सफाई अभियान की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में आयुक्त सिंह ने कहा कि शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाये, शहर में किसी भी स्थान पर कचरा व गंदगी ना निकले इसके लिये कार्य करे, उन्होने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ संलग्न हेल्पर व वाहन चालक डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य के दौरान नागरिको से उचित व्यवहार करे। शहर में स्थित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय व युरिनल की लगातार मॉनिटरिंग कर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करे, आगामी 1 से 1.5 माह में डॉक्यूमेंशन व सर्वेक्षण का कार्य होना शेष है, इसके लिये वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के साथ मिलकर चलाये, शहर के नागरिक स्वच्छता के प्रति सजग है, स्वच्छ सर्वेक्षण में सीटीजन फीडबेक की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिये आप सभी कार्य एनजीओ की टीम के साथ मिलकर कार्य करे। बैठक में आयुक्त द्वारा एनजीओ के प्रतिनिधि को अपने आवंटित झोन/वार्ड क्षेत्र में कर्मचारियो के हाजिरी सेंटर पर बायोमेटिक उपस्थित के दौरान रहे, सफाई मित्र अपनी बिट पर समय पर उपस्थित रहे यह भी एनजीओ की टीम को देखने के निर्देश दिये गये।

Also Read : संघ के फीडबैक के बाद मंत्रियों की परेड, मालवा निमाड़ में मजबूत है विजयवर्गीय का नेटवर्क

आयुक्त सिंह ने कहा कि इंदौर को सिंगल युज प्लास्टिक से मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है, जिस प्रकार से इंदौर के लोग स्वच्छता के प्रति सजग है, उसी प्रकार से अभियान चलाकर इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये भी अभियान चलाये। उन्होने कहा कि शहर के फुटपाथ, डिवाईडर, रेलिंग, पुल-पुलिया की साफ-सफाई के लिये डीप क्लीयरिंग अभियान में कार्य कराये, वर्तमान में मच्छरो की समस्या होने से शहर में अभियान चलाकर शहर के 85 वार्डो मेें रोस्टर बनाकर प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में फांगिग मशीन चलाने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आवारा पशु, नल-नाला सफाई कार्य, नो थू-थू अभियान के तहत शहर को रेड व येलो स्पॉट से मुक्त करने, बेकलेन सफाई, रोड स्वीपिंग, स्पॉट फाईन की कार्यवाही, जीरो वेस्ट वार्ड के संबंध में भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।