आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व पार्षद प्रत्याशी कमलेश मालवीय के नेतृत्व में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से मुलाकात कर लीज नवीनीकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने का अनुरोध किया, इन्ही समस्याओं को लेकर सितंबर 2022 में भी प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया था लेकिन समस्या का अभी तक निराकरण नही हो पाया।
प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड 32 के स्कीम नंबर 78 स्थित कोर हाउस 380 स्क्वेयर फीट मकान के रहवासियों को लीज नवीनीकरण के नियमो को सरलीकरण कर राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। विदित है की महंगाई के इस दौर में निम्न वर्गीय अपनी जीविका चलाने में असमर्थ होता जा रहा हे 380 स्क्वेयर फीट के मकान में रहने के साथ साथ अपनी आजीविका चलाने के लिए छोटी दुकान लगाकर व्यवसाय भी करना उसकी मजबूरी बन रही है। अतः इन लोगो को छोटे व्यवसाय से विमुख करना असंवेदनशील और अमानवीय होगा। क्षेत्र में नियमितीकरण के लिए दलालों की हलचल बढ़ गई हे जो आम जनता को डराकर भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहे है।
Also Read : इंदौर संभाग में लाड़ली बहना योजना का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन, अब तक 15 लाख से अधिक आवेदन हुए जमा
विकास प्राधिकरण की भूमि पर कतिपय लोगो द्वारा कब्जे कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा हे जिससे रहवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हे इसी प्रकार रहवासियों के लिए बनाए गए उद्यानों में भी व्यवसायिक गतिविधियां बेरोकटोक जारी हे। आम आदमी पार्टी आपसे अनुरोध करती है की मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का उचित निराकरण करे।