इंदौर दिनांक 21 फरवरी 2021
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ दीपक जैन द्वारा खजराना क्षेत्र में अवैध कॉलोनी हिना पैलेस का विकास किया जा रहा था। रिमूवल कार्रवाई की गई कार्यवाही के अंतर्गत लगभग 1000 मीटर लंबाई की तथा 15 फीट से अधिक ऊंचाई की दीवार एवं कॉलोनी के अंदर बनाए गए। प्लिंथ लेवल के भीम कॉलम रिमूवल करने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल नगर निवेशक विष्णु खरे भवन अधिकारी असित खरे भवन निरीक्षक नवीन बुंदेला रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याण जिला एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यवाही में दो जेसीबी एक पोकलेन का उपयोग किया।