अगर शादी में सलमान, शाहरुख और कैटरीना से करवाना चाहते हैं डांस, तो जान लीजिए कौन कितनी लेता है फीस

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। शादियों के सीजन में कई तरह के किससे देखने को और सुनने को मिलते हैं। लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। कोई अपनी शादी में पत्रिका इस तरह की छुपाते हैं कि लोगों का ध्यान आकर्षित हो जाता है तो कई लोग हेलीकॉप्टर से बारात तो कुछ लोग बैलगाड़ी से बारात ले जाते नजर आते हैं, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी शादी को कुछ नए अंदाज में खास बना सके इसके लिए जानकारी दे रहे हैं।

वैसे कई लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए या तो बॉलीवुड के सुपरस्टार को बुलाते हैं जिससे उनके आने से शादी और भी यादगार हो जाती है। बॉलीवुड के सुपरस्टार बड़े बड़े बिजनेसमैन और राजनेताओं की शादी में परफॉर्मेंस भी करने जाते हैं। इसमें कोई गलत बात नहीं है वहां जो काम करते हैं वहां उनका एक पेशा है। ऐसे में अगर आप भी अपनी शादियों में किसी स्टाफ को परफॉर्मेंस के लिए बुलाना चाहते हैं तो वहां कितनी फीस लेते हैं इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

जैसा कि आप सभी जानते हैं स्टार्स की जिंदगी नॉर्मल नहीं होती है क्योंकि वहां जहां भी जाते हैं उनके फैंस का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में सुपरस्टार किसी बड़े बिजनेसमैन या राजनेताओं के घर ही शादी में परफॉर्मेंस करने जाते हैं, लेकिन क्या आप भी सुपरस्टार को अपने शादी में इनवाइट करना चाहते हैं तो इनके फीस के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

शाहरुख खान
बात अगर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की करें तो इनका बॉलीवुड की फिल्मों में धमाकेदार और जबरदस्त अभिनय देखने को मिलता है। इनके फैंस इनकी गाने में जबरदस्त अदाओं पर फिदा हो जाते हैं। शाहरुख खान अगर कहीं पर भी परफॉर्मेंस करने जाते हैं तो इसके लिए वहां 3 करोड रुपए की फीस लेते हैं।

Also Read – MP के लाखों किसानों को मिलेगी राहत, शिवराज सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

अभिनेत्री कैटरीना कैफ
इसके अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बात करें तो वहां एक इंटरनेशनल अभिनेत्री है। बॉलीवुड में इनकी एक्टिंग और हटाओ पर फैंस काफी फिदा है। शुरू से ही अपने करियर में काफी सफल रहने के साथ ही सुपर डुपर हिट फिल्म की है। कैटरीना कैफ के फैंस उन्हें देखकर काफी इंप्रेस नजर आते हैं सबसे उनका डांस अच्छा लगता है, लेकिन शादियों की बात करें तो बड़े बड़े बिजनेसमैन और राजनीति से जुड़े राजनेताओं द्वारा इनवाइट किया जाता है। ऐसे में अगर शादियों में डांस करने की इनकी फीस की बात करें तो वहां 3.5 करोड़ रुपए लेती है।

भाईजान सलमान खान
इसके बाद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन्हें भला कौन नहीं जानता है। फिल्मों में इनकी धमाकेदार एंट्री और एक्टिंग के साथ ही इनकी डांस परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद आती है। यह फैंस की फीलिंग का खासा ध्यान भी रखते हैं। ऐसे में अगर सलमान खान को आप अपने यहां शादी में इनवाइट करते हैं तो यह एक परफॉर्मेंस की फीस दो करोड़ रुपए लेते हैं।

अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण
इसके बाद बात अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की करे तो अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाते हैं। इनकी फिल्मों में अच्छी खासी फीस है और इनका एक्शन देखने लायक होता है। डांसिंग स्टाइल देखे तो इनके आगे हर कोई फेल है। ऐसे में यह एक लाइव परफॉर्मेंस की फीस 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्म की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती है जहां वे फिल्म में अच्छी एक्टिंग के साथ ही डांसिंग में भी जलवे भी करती है। ऐसे में अगर शादियों में दीपिका पादुकोण को डांस के लिए बुलाया जाए तो वहां 1 करोड़ रुपए लेती है।