सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ‘रॉकी भाई’ ने खुलेआम कहा- 30 तारीख को मारूंगा

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को सोमवार को एक व्यक्ति ने कॉल पर यह धमकी दी।

बताया जा रहा है कि, धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम रॉकी भाई बताया है। कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपना नाम रॉकी भाई बताया है। कॉल करने वाले ने कहा कि वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, यह कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल को कल सोमवार रात 9 बजे आया। धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सलमान को मारने की धमकी दी गई है।

Also Read – शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ

हैरानी की बात ये है कि इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा है की वो सलमान ख़ान को 30 तारीख़ को मारेगा। बता दें कि, इन धमकियों के बीच सलमान खान ने नई बुलैटफ्रूट गाड़ी खरीदी है, जो कि विदेश से इंपोर्ट हुई है। सलमान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपने गाड़ी के काफिले में जोड़ा है। बताया जा रहा है कि अबकी बार रॉकी भाई नाम के शख्स ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है।