शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान और कई बड़ी योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इन सबके बीच शिवराज कैबिनेट की बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। आज भी शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे और कई प्रस्तावों को मंजूरी भी मिलेगी।

शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। जैसे प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए राज्य मिलेट मिशन लागू हो सकता है। प्रमाणित उन्नत बीज पर 80 प्रतिशत तक अनुदान की योजना। कृषि विभाग के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कृषि विभाग के प्रस्तवा पर आज कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति के प्रविधानों में संशोधन किया जाएगा। प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थल में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार मिलेट मिशन लागू करेगी। जनता के बीच सक्रियता बढ़ाना और हितग्राहियों से संपर्क बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। ज़्यादा से ज़्यादा सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लाने का प्लान पर चर्चा संभव है।

Also Read – मध्यप्रदेश के बड़वानी में दर्दनाक हादसा, चूल्हे की चिंगारी से जिंदा जल गए 3 मासूम बच्चे

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आज बैठक में 23 करोड़ का प्रावधान रखा जाएगा। गेंहू निर्यात में सब्सिडी के प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेवा संबंधित प्रस्ताव भी आज लाया जाएगा। इन दिनों हो रहे सरकार के ज्यादातर फैसलों में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की झलक देखने को मिलती है।