इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने आज निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर निर्माण कार्य का अवलोकन किया

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 10, 2023

इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा दिनांक 10.04.2023 सोमवार को जन् प्रतिनिधियों के साथ संत सेवालाल जी महाराज (फूटी कोठी) चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर निर्माण कार्य का अवलोकन किया , यातायात को सुगम बनाने एवं आमजन की सुविधा हेतु प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे फ्लायओव्हर के निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित डायवर्सन का अवलोकन भी किया गया अवलोकन के दौरान सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मूवी ,पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राकेश शुक्ला गोलू, पार्षद गण, कमल लड्ढा , सानू शर्मा, सलूजा एवं अनेक गणमान्य नागरिक एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।

अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इंदौर के यातायात को सुव्यवस्थित करने की दिशा में प्राधिकरण द्वारा शहर में कुल 11 फ्लायओवर बनाये जाने हैं, जिनमें से 4 फ्लायओवर का भूमि पूजन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कराया जा चुका है, इन फ्लाईओवर का निर्माण तेज गति से करने के निर्देश दिए गए हैं। संत सेवालाल जी (फूटी कोठी) चौराहा पर प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई 610 मीटर होगी एवं इसकी चौड़ाई 24 मीटर होगी इसके निर्माण में लगभग 55 करोड़ रुपए व्यय होंगे, इस के बन जाने से धार रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक सीधे एबी रोड पर जा सकेगा एवं अन्नपूर्णा मार्ग की ओर निर्वाध् जा सकेगा, इसके नीचे लगभग 45 मीटर का ऑब्लिगेटरी स्थान रखा गया है जिसमें फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाला ट्रैफिक जो सीधा महू नाके की ओर से आ रहा है सीधा फूटी कोठी और उससे लगी कालोनियों से होकर राऊ पीथमपुर की ओर निकल सकेगा।