मध्यप्रदेश के मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इन दिनों आगामी चुनावों को लेकर जुबानी जंग चालू है। सूबे के मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा अब ‘पागल’ और ‘सड़क छाप गुंडे’ जैसी भाषा पर आ गई है। इसके साथ ही दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगाया है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को शांति का टापू ना रहें, यहां दंगे-फसाद हों। रामनवमी हो या हनुमान जन्मोत्सव हो पूरे प्रदेश में न केवल शांति बल्कि सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाई गई, लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आया। वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए हैं कि मध्य प्रदेश को झोंकना चाहते हैं, आप अशांति और वैमनस्य की खाई में ?
Also Read : शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए, अन्य भत्ते का मिलेगा लाभ, जानिए पूरा अपडेट
दरअसल, हाल ही में दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहाँ उनका एक वीडियो सामने आया था। उन्होंने कहा था कि ये लोग (भाजपा वाले) देश में दंगे करवाना चाहते हैं। आप लोग छिंदवाड़ा संभालिए मुझे पूरा प्रदेश संभालने दीजिए। जिसके बाद से ही भाजपा के कई नेता कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे। हालांकि मुख्यमंत्री के आरोप के जवाब में कमलनाथ ने भी ट्वीट कर कहा कि आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।