मध्य प्रदेश में इसी महीने में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वालें हैं। इस दौरे में प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को रीवा में होने वालें पंचायती राज सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दरअसल, यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को लेकर आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। सीएम शिवराज इस खबर को पहले ही बता चुके हैं।
चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण यह दौरा
आपको बता दें कि पीएम मोदी का अप्रैल महीने में मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा होगा। विंध्याआंचल के रीवा में पीएम मोदी आयेंगे। पीएम मोदी के इस दूसरे दौरे को राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह इसलिए भी क्योंकि मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव है। यह चुनावी साल होने के कारण शिवराज सरकार के लिए बहुत जरूरी है। पीएम मोदी की यह दोनो ही दौरे बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है।
भोपाल में होना था पहले तय
ऐसी खबर मिली है कि पहले यह राष्ट्रीय पंचायती राज सम्मेलन का कार्यक्रम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होना तय हुआ था। लेकिन, पीएम मोदी के हाल ही में हुए भोपाल दौरे से इस कार्यक्रम की जगह बदल दी गई। इस में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं, इस मंच पर देशभर से चुनी गई उत्कृष्ट काम करने वाली पंचायतों को पुरूस्कार दिया जाएगा। देशभर की पंचायतों के लिए यह सम्मेलन सम्मान जनक है।
पीएम नरेंद्र मोदी के इस सम्मेलन में शामिल होने की बात से अब विपक्ष भी यह सोच में पढ़ गई है। क्योंकि उनके इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।