मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में हुए सीधी बस हादसे को लेकर शिवराज सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। बुधवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने इस हादसे को लेकर जब समीक्षा की तो अधिकारी कई तरह के तर्क देने लग गए। जिसके बाद सीएम ने उन सभी को जमकर फटकार लगाई है। जिसका एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में जब किसी अधिकारी ने हादसे की वजह ओवर लोडिंग होना बताई तो सीएम शिवराज भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये कोई तर्क है कि परीक्षा थी तो ओवरलोड हो गई बस? उस वक्त ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी क्या कर रहे थे? वहीं जब शिवराज सिंह को बताया गया कि यहां जाम लगा था।
इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जाम लगा था तो क्या सब अधिकारी सो रहे थे? गौरतलब है कि सीएम ने सीधी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद एक साथ कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जिन अधिकारियों पर सस्पेंड होने की गाज गिरी है उनमें मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के डिविजनल मैनेजर, एजीएम और मैनेजर शामिल हैं।
इन सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। साथ ही सीधी आरटीओ (RTO) पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है। सीधी आरटीओ को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में इस तरीके की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी गांठ बांध लें।