अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: April 2, 2023

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाली 2-5 अप्रैल को तेज हवाओं के बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसी के साथ अलग-अलग राज्यों के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

यहां होगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है।

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Also Read – इंदौर बावड़ी हादसे पर समाजसेवी कोडवानी का फूटा गुस्सा, बोलें – बावड़ी पर सिलेब किसने डाला ?

आंधी-तूफ़ान का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान का अलर्ट जारी किया है। वहीं कल यानि 3 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका सीधा प्रभाव पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।

फसलों को काफी नुकसान

वहीं, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानि 2 अप्रैल के बाद आने वाले कुछ दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इस बेमौसम की इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

आज यहां हुई धूलभरी आंधी के साथ बारिश

आज लखनऊ में भी धूलभरी आंधी के बाद गरज के साथ बारिश हो सकती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी आज आंधी-बारिश की संभावना है। अनुमान जताया गया है कि 3 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है और पश्चिमी विक्षोभ के लौटने के बाद फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो सकता है।