इंदौर : कल इंदौर में ‘रामनवमी’ के मौके पर दुखद मंजर सामने आया जिस दौरान बलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी की छत धसने से 36 लोग इसके काल में समां गए और 18 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया गया है।
बता दे कि बावड़ी हादसे में अपनी जान गंवाने वालो में पटेल नगर के ही 11 सदस्य भी शामिल है। जिनका आज शाम अंतिम संस्कार सामूहिक रूप से किया जाएगा, इसके लिए पटेल नगर स्थित पटेल धर्मशाला में एक साथ 11 अस्थियां सजाई गई है। यह दिल दहला देने वाला मंजर देखकर हर कोई दुखी हो गया।
गुजराती समाज के 11 दिवंगत शव शाम 4 बजे एक साथ पहुंचेंगे मुक्तिधाम
ह्रदय विदारक इस घटना में अपनी जान दे चुके गुजराती समाज के 11 लोग – पुष्पा बेन पटेल (50), कस्तूरबा बेन पटेल (70), रक्षाबेन पटेल (60), कनक (35), विनोद पटेल (58), गोमती बेन (80), प्रियंका पटेल (30), लक्ष्मी बेन पटेल (75), शारदाबेन (55), रतन बेन (75), ज्ञान बेन (72) का सामूहिक अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे एक साथ किया जाएगा, इसके साथ ही इनकी अंतिम यात्रा भी एक साथ निकाली जायेगी।