इंदौर बावड़ी हादसे में सुरक्षित निकली 6 साल की मासूम, लोगों ने ताली बजाकर किया स्वागत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : रामनवमी के मौके पर इंदौर में स्नेल नगर के पटेल नगर में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे के दौरान बलेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा अचानक धसने से 25 से ज्यादा लोग उसमें गिर गए है। हालाँकि बावड़ी में फंसे बाकी लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है। हादसे में फांसी एक छ: साल की मासूम को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस दौरान सभी ने तालिया बजाकर बच्ची का स्वागत किया।

जानकारी के मुताबिक अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, बाकी बचे 9 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। वहीं दूसरी ओर इस घटना पर पीएम मोदी ने गहरा दुःख जाते हुए ट्वीट किया है। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी घटना को लेकर फोन पर बातचीत की है।

इतना ही नहीं घटना स्थल का जायजा लेने के लिए कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े बीजेपी नेता पहुँच चुके है। इसके अलावा महापौर सहित सारे MIC भी घटना स्थल पर पहुँच रहे है। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में कन्याभोज चल रहा था। हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंस रही है।