इंदौर : इंदौर में फरवरी 2021 में कलेक्टर के पद पर पदस्थ मनीष सिंह ने जमीन हड़पने के मामले में दीपक जैन के खिलाफ छह FIR कराई थी और फिर उसपर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया था। उसके बाद से जेल में बंद फरार कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा अभी-अभी जेल से बाहर आया, तो खजराना पुलिस ने उसे फिर पकड़ा है। बता दे कि दीपक पर गृह विभाग का फर्जी पत्र क्रमांक 3525/825/2022 का आरोप है।
वहीं खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पिछले दिनों उसे क्राइम की टीम ने उत्तरप्रदेश के मथुरा वृंदावन से पकड़ा था तब उसे रासुका के चलते जेल भेजा गया था। फिलहाल टीआई दिनेश वर्मा उसे लेकर खजराना थाना रवाना हुए है ।