‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह, तीन दिन में रिकॉर्ड तोड़ 7 लाख फॉर्म जमा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 28, 2023

भोपाल : प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ का शानदार आगाज शनिवार से हो चुका है. बता दे कि पूरे MP में पहले ही दिन महिलाओं का भारी रुझान देखने को मिला, जिसके मुताबिक 42,966 हजार ऑनलाइन आवेदन पहले दिन जमा किये गए थे. उसके बाद आज चौथे दिन भी महिलाओं में भारी उत्साह लगातार देखा जा रहा है.


आपको बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के तीन दिन में रिकॉर्ड तोड़ 7 लाख फॉर्म महिलाओं के द्वारा जमा किये गए है. वहीं सबसे ज्यादा फॉर्म देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जमा हुए है.

आवेदन की अंतिम तिथि
– बता दे कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी
– आवेदन की अंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी
– अपत्तियां 15 मई तक प्राप्त की जाएगी
– अपत्तियों का निराकरण 30 मई तक कर दिया जाएगा
– अंतिम सूची 31 मई को होगी जारी
– हितग्राहियों के खाते में 10 जून को पैसे आ जाएंगे

E-KYC के लिए मांगे पैसे, तो होगी FIR
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं.