क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, ICC ने बदली इंदौर पिच की रेटिंग

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हाँ, आपको बता दे कि बीसीसीआई (BCCI) की अपील के बाद आईसीसी (ICC) ने होल्कर स्टेडियम, इंदौर की पिच को दी गई “ख़राब” रेंटिंग को बदलकर “औसत से नीचे” रेंटिग कर दिया है। गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान इंदौर पिच विवादों में घिर गया था। उसके बाद ICC ने बड़ा कदम उठाते हुए रेटिंग बदलने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि इंदौर पिच के खाते में अब तीन के बजाय एक डिमेरिट अंक है।

वहीं ख़राब पिच को लेकर हुए विवाद के दौरान आईसीसी (ICC) के दवारा एक बयान में बताया गया कि जनरल मैनेजर वसीम और पुरुष क्रिकेट समिति के सदस्य हार्पर, दोनों ने माना कि पिच को “ख़राब रेटिंग” देने के लिए पर्याप्त वैरिएबल बाउंस नहीं था। इस फ़ैसले को लेते समय मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड द्वारा दिए गए “दिशानिर्देशों का पालन किया गया था।

गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बार्डर गावस्कर ट्राफी के मैच की पिच को लेकर विवाद उठा था। इस दौरान टीम इंडिया और बीसीसीआई (BCCI) को आईसीसी ने एक बड़ा झटका देते हुए इंदौर के होल्कर स्टेडियम को खराब पिचों की श्रेणी में डाल दिया था। उसके बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलंबित होने का खतरा भी मंडराने लगा था। परन्तु एक बार फिर ICC ने इंदौर पिच को लेकर रहत भरी खबर जारी कर दी है।