Indore : योग मित्र अभियान के तहत भव्य योग सत्र आज से शुभारंभ, CM शिवराज भी वर्चुअली होंगे शामिल

mukti_gupta
Published:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौरवासियों को योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की ओर उन्मुख करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के सानिध्य में योग मित्र अभियान के तहत दिनांक 27 मार्च 2023 को प्रातः 6:30 बजे दशहरा मैदान मैं योग करेंगे। कार्यक्रम के साथ महारुद्र पूजा का भी आयोजन किया गया है।

इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भी प्रातः 8:30 बजे वर्चुअल जुड़ेंगे।लोक सत्र कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ जनों के साथ जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण भी उपस्थित होकर योग करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की है कि देश के सबसे स्वच्छ एवं सुंदर शहर को सबसे स्वस्थ शहर बनाने की ओर योग मित्र अभियान के तहत किए जा रहे हैं योग सत्र कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने के प्रति सजग रहे।

Also Read : शाहिद कपूर की फर्जी OTT पर बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसीरीज, मिर्जापुर को पीछे छोड़ रचा इतिहास

विदित हो कि इंदौरवसियों के लिए यह पहला अवसर है जब श्री श्री इंदौर में खुले मंच पर रुद्र पूजन करेंगे ,जिसका प्रसारण दुनिया के १८० देशों में किया जाएगा। सर्व विदित है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर के सभी वार्ड में प्रतिदिन योगमित्र अभियान के तहत योग करते है।साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का निवारण भी तत्काल करते है इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव कुछ दिनो पूर्व श्री श्री को इंदौर आने के निमंत्रण देने बंगलौर गए थे जिसे श्री श्री ने सहर्ष स्वीकार कर आने की स्वीकृती दी थी।