आध्यात्मिक गुरु की उपस्थिति में पितृ पर्वत पर 51हजार भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ, विजयवर्गीय बोले हर मोहल्ले में बनेगा हनुमान चालीसा क्लब

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: March 25, 2023

आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर पितृ पर्वत पर अयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शिरकत की। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस भव्य आयोजन में कई महा मंडलेश्वर व संतो ने हिस्सा लिया। हनुमान चालीसा के पाठ शुरू करने के पहले कैलाश विजयवर्गीय ने वहां बैठे भक्तों को हाथों में जल लेकर अपने ऊपर छिड़कने को कहा, इसके बाद गायक सुरेश वाडकर के साथ पितृ पर्वत पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद हजारों से ज्यादा भक्तों ने पाठ की शुरुआत की। कैलाश विजयवर्गीय और अन्य संत ने भी माइक से हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, विजयवर्गीय बोले हर मोहल्ले में हनुमान चालीसा क्लब बनेगा।

आध्यात्मिक गुरु की उपस्थिति में पितृ पर्वत पर 51हजार भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ, विजयवर्गीय बोले हर मोहल्ले में बनेगा हनुमान चालीसा क्लब

आध्यात्मिक गुरु की उपस्थिति में पितृ पर्वत पर 51हजार भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ, विजयवर्गीय बोले हर मोहल्ले में बनेगा हनुमान चालीसा क्लब

लाखों की संख्या में हुआ हनुमान चालीसा पाठ

पितृ पर्वत पर अयोजित हनुमान चालीसा पाठ के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। प्रोगाम के शुरू होते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। लगभग 5 बजे शुरू हुए, इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। एक श्रद्धालु ने लगभग 4 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे पितृ पर्वत पर हनुमान चालीसा का पाठ लगभग 2 लाख से ज्यादा बार हुआ।

Also read – PM मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंटरी का देशभर में हो रहा जमकर विरोध, महाराष्ट्र में प्रस्ताव पेश

कल होंगे यह आयोजन

26 मार्च को श्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित विज्ञान भैरव प्रोग्राम में शामिल होंगे। कहते है कि भगवान शिव ने पार्वती माता को 112 ऐसी कलाएं सिखाई थी, ऐसे ध्यान के सूत्र दिए थे, जिसके द्वारा आम व्यक्ति को गहरी शांति का अनुभव होता है। तीसरे दिन यानी 27 मार्च को दशहरा मैदान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आयोजित योग मित्र प्रोग्राम में भी वे सुबह 6.30 बजे शामिल होंगे।