इंदौर। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आज दोपहर को इंदौर पहुंचें। वह लगभग चार सालों के बाद वह तीन दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान वह शहर में आयोजित कई कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टीके महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौरवासियों को योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की ओर उन्मुख करने हेतु इंदौर पहुंचे श्री श्री रविशंकर का इंदौर विमानतल पर स्वागत किया। यहां से वह लाभ मंडपम में बोध से जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।
Read More : Jubilee Trailer: फिल्मी सिनेमा की दुनिया का ‘काला सच’ अब आएगा सामने, Jubilee का शानदार ट्रेलर हुआ आउट, इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
कार्यक्रम में श्रोताओं की लगी भीड़
लाभ मंडपम में आयोजित बोध से जागरण कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को अध्यात्म के बारे में बताया। उनके आने से पहले ही हॉल पूरी तरह से भर गया था। श्रोताओं ने सुबह से ही अपनी सीट पर आ गए थे। इसके बाद वह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, योगाचार्यों एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।
Read More : सांसदी जाने के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा, मैंने मोदी जी की आंखों में डर देखा
शाम को पितृ पर्वत तो 26 मार्च को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में विज्ञान भैरव प्रोग्राम, औरयोग मित्र प्रोग्राम में होंगे शामिल
कल यानी 26 मार्च को श्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित विज्ञान भैरव प्रोग्राम में शामिल होंगे। कहते है कि भगवान शिव ने पार्वती माता को 112 ऐसी कलाएं सिखाई थी, ऐसे ध्यान के सूत्र दिए थे, जिसके द्वारा आम व्यक्ति को गहरी शांति का अनुभव होता है। तीसरे दिन यानी 27 मार्च को दशहरा मैदान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आयोजित योग मित्र प्रोग्राम में भी वे सुबह 6.30 बजे शामिल होंगे।