आज होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया द्वारा भोपाल में रीजनल मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सुमित सूरी द्वारा अन्य राज्यो से आये महमानों का स्वागत किया और इस मीट से मध्य प्रदेश के होटल व्यवसाय में नये सुधारो की उम्मीद जगाई। उनके द्वारा अन्य राज्यो से आये होटेलियर्स को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मध्य प्रदेश की आकर्षक पर्यटन नीति बताते हुवे आमंत्रित भी किया गया।
मीट के दौरान होटल दी फ़र्न रेजीडेंसी में जीएसटी सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसके मुख्य अथिथि जीएसटी कमिश्नर नवनीत गोयल एवं जीएसटी एडिशनल कमिश्नर प्रभात दंडोतिया रहे। जीएसटी मीट के बाद रंगारंग कार्यक्रम के साथ रात्रि भोज का आयोजन किया गया। भोपाल होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट तेजकुलपाल सिंह ( पाली ) ने सभी सदस्यों का आभार माना और सफल आयोजन की बधाई दी।