Madhya Pradesh : तबलीगी जमात से आए 4 लोगों की नर्मदा नदी में डूबने से हुई मौत

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से काफी दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ तबलीगी जमात से आये 4 लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत हो गयी है। मृतकों को शवों को गौताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया है।

बता दें, ये हादसा अंजड़ के ग्राम लोहारा स्थित नर्मदा नदी के घाट का है, जहाँ जमात के 11 लोग यहाँ आये थे लेकिन नहाते समय 4 लोग पानी गहरा होने की वजह से डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, इन सभी की उम्र 30-40 वर्ष है। सभी लोग एक साथ नर्मदा में स्नान कर रहे थे, तभी एक युवक डूबने लगा और उसे बचाने के चक्कर में तीन और लोग भी नदी में डूब गए।

Also Read : आज नहीं दिखा रमजान का चांद, जुमे पर होगा पहला रोजा

पुलिस के मुताबिक, डूबने वाले युवकों में मोहम्मद हिफाउतुल्लाह, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद असरार, ओर मोहम्मद जुबैर शामिल है। गुजरात से 11 लोग जमात में शामिल होने मिर्जापुर जिला धार आये थे। वहीं घटना के बाद घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद 3 बजे के लगभग गोताखोरों ने इन सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला।