समाजसेवी जयसिंह जैन बनें अखिल भारतीय सोधर्म तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

mukti_gupta
Published on:

हमारे प्रिय समाज सेवा, जीवदया व मानव सेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाले समाज भूषण व समाज रत्न से अलंकृत श्री जयसिंह जैन टांडा वाले को आज अखिल भारतीय सोधर्म तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए। इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई बहुत बहुत अनुमोदना।