इंदौर। नए आइडिया और इनोवेशन के साथ उद्यमिता, शोध एवं विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखने के लिये इंदौर के मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के साथ एक करार हुआ। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से संस्थान के समूह निर्देशक डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो० विनय कुमार सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
Read More : कोरोना के बढ़ते मामलों पर PM मोदी ने आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग
वर्तमान सरकार नवाचारों को प्रमुखता दे रही है, डॉ पुनीत द्विवेदी
इस अवसर पर मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के समूह निर्देशक डॉ पुनीत द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान सरकार नवाचारों को प्रमुखता दे रही है। प्राचीन काल से ही विश्वविद्यालय शोध के लिये महत्वपूर्ण केंद्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के साथ मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स इंदौर के हुये इस एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच एक दीर्घकालिक संबंध बनेगा, विभिन्न प्रकार के संयुक्त प्रयोग किये जायेगें और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूत करने के लिये संयुक्त प्रयास होंगे।
Read More : MP News : मुख्यमंत्री बोले ‘लाड़ली बहना शिवराज भैया के आंगन में’
शैक्षणिक सम्मेलनों और नवाचार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा
पुनीत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमिता और शोध को लेकर दोनों संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न तकनीकि कार्यशालाओं, शैक्षणिक सम्मेलनों और नवाचार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स इंदौर भी नवाचार एवं उद्यमिता हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सहायता करेगी जिसमें तकनीकि विशेषज्ञ के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र दिया जाएगा।