कोरोना के बढ़ते मामलों पर PM मोदी ने आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Share on:

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी नजर आ रही है और अबकी बार सरकार भी अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्र ने 6 राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना वायरस का अलर्ट जारी किया था। अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 कोरोना से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल बैठक करने वाले हैं।

कोरोना वायरस के हालात पर समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 4:30 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एक बार फिर खौफ बढ़ने लगा है। उधर कोरोना के बढ़ते मामलों और मौसमी बुखार को लेकर लोगों का कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है।

Also Read – चुनावी साल में भोपाल आ रहे है PM मोदी, इस दिन देंगे दस्तक, तीनों सेनाओं की होगी बैठक

देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, देश में मंगलवार को कोरोना के 699 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी।