पी वी सिंधु स्विस खुली स्पर्धा का अपना खिताब बरकरार रख सकेगी?

mukti_gupta
Published on:

धर्मेश यशलहा. पूर्व विश्व विजेता भारत की पी वी सिंधु इन दिनों अपनी चोट से उबरने के बाद अपनी छाप छोड़ने इंतजार के लिए जूझ रही है, विश्व नंबर 9,ओलंपिक पदक प्राप्त सिंधु को अपने लिए नए प्रशिक्षक की तलाश है, इस साल सिंधु आल इंग्लैंड सहित तीन स्पर्धाओं के पहले दौर में ही बाहर हो गई, अब स्विस खुली स्पर्धा से अपनी वापसी करना चाहती है, सिंधु दो साल से स्विस खुली स्पर्धा का फाइनल खेल रही है.

26 वर्षीय सिंधु क्या इस बार अपना खिताब बचा सकेगी? सिंधु को चौथा क्रम मिला हैं. उन्हें बासेल, स्विटजरलैंड में 21से 26 मार्च तक थाईलैंड की खिलाडियों की कड़ी चुनौती का सामना करना हैं, वे पहले दौर में वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि स्विट्जरलैंड की जेनजिरा स्तादेल्मान से पहले दौर में जीतकर दूसरे दौर में थाईलैंड की लालिन्रात चाइवान या इंडोनेशिया की पुर्ति कुसुमा वार्दानी से खेलेगी. पुर्ति को भारत की साइना नेहवाल के हटने से प्रविष्टि मिली हैं. साइना आल इंग्लैंड में भी नहीं खेली थी. दूसरे क्रम की स्पेन की करोलिना मारिन भी हट गई है. मारिन ने पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में भी अस्वस्थ होने से वाकओवर दे दिया था, सिंधु का क्वार्टर फाइनल छठवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग से और सेमीफाइनल गत उपविजेता, सातवें क्रम की बुसनान से संभावित हैं. चीन की वांग झि यि को पहला और थाईलैंड की रत्चनोक इन्तेनान को तीसरा क्रम मिला हैं. भारत की आकर्षी कश्यप और मालविका बंसोड़ को योग्यता चक्र में खेलना हैं. विश्व नंबर 43 आकर्षी कश्यप, म्यांमार की थेत हतार थुझार से जीती तो पहले दौर में छठवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग से खेलेगी,विश्व नंबर 39 मालविका बंसोड़, अमेरिका की लारेन लाम से जीती तो पहले दौर में कोरिया.

की किम गा एयुन से खेलेगी, पुरुषों में सशक्त भारतीय चुनौती

पी वी सिंधु के अलावा किदांबी श्रीकांत (2015)और एच एस प्रणोय (2016)एवं साइना नेहवाल भी यह स्पर्धा जीत चुके हैं,भारत के पांच खिलाड़ियों को पुरुष एकल के मुख्य चक्र में जगह मिली हैं, पांचवें क्रम के एच एस प्रणोय, छठवें क्रम के लक्ष्य सेन और पूर्व विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत को भी अपने इस साल के बेहतर प्रदर्शन का इंतजार हैं, लक्ष्य सेन और श्रीकांत एवं प्रणोय और किरण जार्ज पहले दौर में जीतते हैं तो दूसरे दौर में आपस में ही खेलेंगे, लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग 21 मार्च 2023को 19 से 26 हो गई है, उन्हें अब विश्व रैंकिंग 19 हांगकांग के ली चेयुक यियु से पहले दौर में खेलना हैं, जिनसे अब तक हुए तीन में से पिछले दो मुकाबले में लक्ष्य जीते हैं, विश्व नंबर 20 श्रीकांत को चीन के वेंग होंग यांग से खेलना है जिससे वे पिछले साल एशियाई स्पर्धा में तीन गेमों में हार चुके हैं.

पिछले उपविजेता एच एस प्रणोय का मुकाबला पहले दौर में विश्व नंबर 10 शी युकी से है जो 19 मार्च को ही आल इंग्लैंड फाइनल में खेले हैं, दोनों के बीच हुए छह में से पांच मैचों में प्रणोय को पराजय मिली है, वे 2016के बाद शी से नहीं जीत सके हैं, किरण जार्ज को फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से खेलना है जिन्हें वे एक मुकाबले में हरा चुके हैं , मिठुन मंजुनाथ को क्वालीफायर 3 से पहले दौर में खेलना हैं, मैराबा लुवांग मैस्नाम और प्रियांशु राजावत योग्यता चक्र में खेलेंगे, समीर वर्मा वीसा की वजह से स्पर्धा से हट गए हैं, उन्हें भी योग्यता चक्र में खेलना था, मिठुन मंजुनाथ और किरण जार्ज को योग्यता चक्र में खेलना था, मुख्य चक्र से खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से उन्हें सीधे मुख्य चक्र में जगह मिल गई हैं. नए आल इंग्लैंड विजेता चीन के लि शि फेंग को पहले दौर में ही पूर्व आल इंग्लैंड विजेता, दूसरे क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ से खेलना है, लि शि ने ली जी को इसी साल योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा नईदिल्ली में तीन गेमों में हराया है, विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को पहला क्रम है.

सात्विक और चिराग को दूसरा क्रम

भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरा क्रम मिला हैं. रोहन कपूर और बी सुमीत रेड्डी योग्यता चक्र में जीते तो वे मुख्य चक्र के पहले दौर में सात्विक और चिराग से ही खेलेंगे, ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन के सामने जापानी एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला के सामने इंडोनेशियाई जोड़ी की सशक्त चुनौती पहले दौर में हैं, आल इंग्लैंड में सेमीफाइनल खेली ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को महिला युगल के पहले ही दौर में दूसरे क्रम की इंडोनेशिया की एप्रियानी राहयु और सिति फदिया सिल्वा रामधन्ति से तो शिखा गौतम और अश्विनी भट को थाईलैंड की जोड़ी से खेलना हैं,सिकी रेड्डी नई जोड़ीदार अनुभवी आरती सारा सुनील के साथ और अश्विनी पोनप्पा, तनिषा क्रास्टो के साथ योग्यता चक्र में खेलेगी,सिकी रेड्डी,रोहन कपूर के और अश्विनी पोनप्पा, बी सुमीत रेड्डी के साथ मिश्रित युगल योग्यता चक्र में हैं

साईंप्रणीत को पहला और ईरा को छठवां क्रम पोलिश खुली स्पर्धा में

विश्व नंबर 48 भारत के बी साईंप्रणीत को पोलिश खुली अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष एकल में पहला क्रम मिला हैं, चौथे क्रम के पारुपल्ली कश्यप और हर्षिल दानी हट गए हैं. 22 से 26 मार्च तक पोलैंड के तार्नोव में हो रही इस स्पर्धा में कार्तिकेय गुलशन कुमार और संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन भी खेलेंगे, ईरा शर्मा को महिला एकल में छठवां क्रम एवं सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर को महिला युगल में सातवां क्रम मिला हैं.

Also Read : रंग पंचमी-2023 की फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, देखें सर्वश्रेष्ठ फोटोज

लक्ष्य टाप-20 से और साइना टाप-30 से बाहर

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भारत के चार पुरुष और तीन महिला खिलाड़ी ही टाप-20 में रह गए हैं. विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा 21 मार्च को जारी विश्व रैंकिंग में एच एस प्रणोय और पीवी सिंधु नवें स्थान पर बरकरार हैं, किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल में दो स्थान सुधार कर 20वें स्थान पर आए तो लक्ष्य सेन छह स्थान पिछड़ कर 25वें स्थान पर चले गए, राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ 46वें स्थान पर हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में छठवें स्थान पर कायम हैं, ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन 26वें एवं कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला 37वें स्थान पर हैं. ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद एक स्थान पीछे होकर महिला युगल में 18वें स्थान पर हुई, शिखा गौतम और अश्विनी भट 36वें स्थान पर हैं. साइना नेहवाल टाप-30 से बाहर हो गई, साइना नेहवाल पांच स्थान पिछड़ कर 27वें से 32वें स्थान पर आई , मालविका बंसोड़ पांच स्थान सुधार कर 39वें स्थान पर आई,आकर्षी कश्यप 43वें, अश्मिता चालिया 51वें और तान्या हेमंत 59 वें स्थान पर हैं , मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो 26वें एवं रोहन कपूर और सिकी रेड्डी 53वें स्थान पर हैं.

धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी