नवरात्र से पहले इंदौर में 120 फीट ऊंचा ‘अवधलोक’ तैयार, पं. मिश्रा समेत ये विद्वान होंगे शामिल, ये है इसकी खासियत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में इन दिनों चैत्र नवरात्रि की धूम मची हुई है। शहर के हर देवी मंदिर सज कर तैयार हो चुके है। इसके साथ ही कल हिंदू नववर्ष ‘गुड़ी पड़वा’ का आयोजन भी शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं दूसरी और नवरात्रि की शुरुआत एक बेहद रोचक आयोजन के साथ शहर में की जायेगी।

जी हां, दरअसल, इंदौर के दशहरा मैदान पर 22 से 30 मार्च तक नौ दिनी (चैत्र नवरात्रि) ‘सबके राम’ कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया जाएगा, जिसको ‘अवधलोक’ का नाम दिया गया है। बता दे कि इस आयोजन के लिए विशेष रूप से रामलला के मंदिर की 120 फीट ऊंची प्रतिकृति को 60 कलाकारों के द्वारा सुन्दर आकार देकर तैयार किया गया है।

ये होंगे ख़ास मेहमान
आपको बता दे कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए में श्रीश्री रविशंकर, सीहोरवाले पं. प्रदीप मिश्रा और भजन गायक शर्मा बंधु भी आएंगे, जो कार्यक्रम में चार चांद लगा देंगे।

pandit pradeep mishra spoke on conversion in chhattisgarh and asked from which religion are his grandparents- उनके दादा-परदादा कौन से धर्म से? छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बोले पंडित प्रदीप ...

ये है ‘अवधलोक’ की खासियत
-दशहरा मैदान पर बने 25 हजार वर्गफीट के आयोजन स्थल पर अयोध्या से लाई गई पवित्र रज और सरयू नदी के पावन जल के भी दर्शन होंगे।

-108 कुंडीय राम-जानकी सर्वविजय महायज्ञ का अनुष्ठान भी 151 विद्वान आचार्यों के निर्देशन में होगा।

– इस आयोजन के लिए अब तक 500 से अधिक यजमान युगल अपना पंजीयन करा चुके हैं।

– यज्ञ शाला में चारों वेदों के नाम पर चार प्रवेश द्वार और दसों दिशाओं के सूचक संकेतक लगाए गए हैं।

-यहां चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां नवदुर्गा की स्थापना भी होगी।

-प्रत्येक कुंड पर सुपारी के गणेशजी की प्रतिमा भी स्थापित होगी।

– महायज्ञ की पूर्णाहुति पर यज्ञ में शामिल सभी भक्तों को राम जानकी सर्व विजय मंत्र भेंट किए जाएंगे।

-ये सर्व विजय मंत्र पं. मिश्रा 23 मार्च को यज्ञशाला में अभिमंत्रित करेंगे।

naidunia

जानें कब होगा शुरू
इस आयोजन की जानकरी देते हुए लोक कल्याण समिति के संयोजक महेंद्रसिंह चौहान और प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष के पहले दिन सुबह 10 बजे 151 फीट ऊंची गुड़ी के पूजन एवं गुड़-धनिया के वितरण के साथ होगा।