रामनवमी पर ‘मेरे राम सबके राम’ भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन, विधायक पटेल की टीम घर घर जाकर दे रही निमंत्रण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 20, 2023

इंदौर। राम नवमी के पावन पर्व पर गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के द्वारा मेरे राम सत्य राम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया है। इस आयोजन के लिए पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल की टीम के द्वारा नागरिकों के घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।


श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के द्वारा 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर शाम 6:00 से अभय प्रशाल रेस कोर्स रोड पर मेरे राम सबके राम भजन संध्या का आयोजन किया गया है ।सपूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि इस आयोजन का आकर्षण मेरा भोला है भंडारी फेम प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी बाबाजी होंगे। यह आयोजन आम नागरिकों के लिए निशुल्क और खुला रहेगा।

Also Read : विधानसभा में उठा रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन का मामला, अध्यक्ष ने दिए हटाने के निर्देश, जानिए पूरा मामला

पूर्व विधायक पटेल ने बताया कि इस आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें इस आयोजन में भाग लेने के लिए निमंत्रित करने के उद्देश्य से आज से वार्ड वार घर घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरित करने का कार्य शुरू किया गया है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में एक-एक घर पर इस आयोजन का निमंत्रण पहुंचाया जाएगा।