इंदौर नगर निगम के द्वारा बनाई जाने वाली re – 2 सड़क से प्रभावित होने वाले नागरिकों के हितों का संरक्षण किया जाएगा। इन नागरिकों को सरकारी ज्यादती का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। यह ऐलान पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आज अपने कार्यालय पर मिलने के लिए आए एक तरफ से प्रभावित होने वाले नागरिकों से चर्चा करते हुए किया। यह सड़क पिपलियाहाना काकड़ के पास से नए आरटीओ कार्यालय नायता मुंडला तक जाने वाली है।
रहवासियों के द्वारा पूर्व विधायक पटेल को बताया गया कि इस सड़क के लिए नगर निगम के द्वारा हर दिन अनाउंसमेंट करके दबाव बनाया जा रहा है । इस सड़क से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 41,50 और 51 के 250 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इन परिवारों के सदस्य ही पटेल से मिलने आए थे।
Also Read : विधानसभा में उठा रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन का मामला, अध्यक्ष ने दिए हटाने के निर्देश, जानिए पूरा मामला
रहवासियों की पीड़ा को समझते हुए पटेल ने ऐलान किया कि किसी भी नागरिक के साथ जादू ही नहीं होने दी जाएगी। जो नागरिक इस सड़क से प्रभावित हो रहे हैं उन नागरिकों को उनका अधिकार दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में कलेक्टर तथा नगर निगम कमिश्नर से सीधा संवाद किया जाएगा। रहवासियों के हित का संरक्षण ही हमारा उद्देश्य है।