विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग की बैठक रविवार को प्रीतमदास सभा ग्रह में हुई संपन्न

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 19, 2023

विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग की बैठक में केंद्रीय सहमंत्री एवं सहप्रचार प्रमुख सचिन दा ने कहा कि विहिप् की पूंजी ही उसके कार्यकर्ता है विश्व हिंदू परिषद केंद्र है समाज चारों ओर से उसे देख रहा है समाज जागरण कल्याण संस्कार का कार्य विश्व हिंदू परिषद कर रहा है विश्व हिंदू परिषद इसी विचारधारा को लेकर देशभर में कार्य कर रही है।


बैठक में प्रान्त संघटन मंत्री नंददास दंडोतिया ने संगठन के कार्य एवम आगामी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से सरोज सोनी, कबीरपंथी महंत मोहंती दास, दिलीप जैन, अभिषेक उदेनिया आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन विभाग मंत्री राजेश बिंजबे ने किया प्रचार प्रमुख गन्नी चोकसे ने बताया कि सचिन दा 50 साल से अधिक समय से संघ के प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न दायित्व पर रहते हुए वर्तमान में देशभर में विहिप् के सह प्रचारप्रमुख का कार्य कर रहे हैं।

गन्नी चौकसे
विश्व हिंदू परिषद

Also Read : Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर इस तरह करें घटस्थापना, नहीं तो गलती करने पर होगा भारी नुकसान, जानें नियम