Breaking : मध्यप्रदेश के बालाघाट में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ चार्टर प्लेन, दो पायलटों की जिंदा जलने से मौत

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 18, 2023

मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यह चार्टर प्लेन बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला के जंगल में क्रैश हुआ है। जिसमें एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों को पत्थरों के बीच एक का जला हुआ शव दिखाई दे रहा है। जिसके बाद उन्हें हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल तक पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मृतकों का पता लगाने में जुट गई है। फ़िलहाल इस पुरे हादसे की जांच की जा रही है।

Also Read : रात में जरूर करें शहद का सेवन, होंगे ये 5 अचूक फायदे

वहीं इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरक्रॉप्ट क्रैश होने के बाद धू-धू कर जलते हुए दिख रहा है। ये विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था। इस प्रशिक्षु एयरक्रॉप्ट में पायलट प्रशिक्षक मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थी।