साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रभास की फैन फॉलोइंग दोनों ही इंडस्ट्री में बेहद ज्यादा है।आपको बता दें कि प्रभास की डे टू डे लाइफ से जुड़ी हर छोटी से बड़ी अपडेट जानने के लिए इनके फैंस काफी बेसब्री से तैयार रहते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस प्रभास को देख तब हैरान हो गए जब रजनीकांत के साथ उनकी एक फोटो काफी वायरल होने लगी। इस वायरल तस्वीर में वो काफी मोटे लग रहे थे। साथ ही इस वायरल तस्वीर में प्रभास के बाल भी काफी लंबे लग रहे थे। लोगों से प्रभास का ये हाल नहीं देखा गया। वो कमेंट्स में भी पूछने लगे कि ये हाल किया किसने?
फेक फोटो का सारा खेल
What happened to #Prabhas𓃵 ? He's looking horrible here 😰 pic.twitter.com/nnJYqDN3Jo
— 🐯👑 (@Imfitnfine) March 15, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटो में रजनीकांत, शिव राजकुमार और प्रभास साथ में दिखाई दे रहें हैं। इसी तस्वीर में सेंटर में प्रभास हैं। प्रभास इस फोटो में बहुत ही ज्यादा अजीब दिखाई दे रहे हैं। प्रभास का वजन बढ़ा हुआ है और आंखें भी काफी भारी-भारी सी लग रही हैं। सच्चाई ये है कि रजनीकांत और शिव राजकुमार के बीच खड़ा ये शख्स प्रभास है ही नहीं। ये भारी-भरकम कदकाठी पर चिपकाया गया चेहरा प्रभास का है लेकिन बॉडी किसी और की हैं। ये फोटो पूरी तरह से फेक या फिर यूं कहें की नकली है। इस तस्वीर में दिखाया गया शख्स साउथ का सुपरस्टार प्रभास हैं ही नहीं, बल्कि ये केवल एक नकली व्यक्ति हैं।
Also Read – CM योगी ने महादेव के दरबार में 100वीं बार पहुंचकर किए बाबा के दर्शन, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड
प्रभास की उड़ी खिल्ली
प्रभास की इस तस्वीर को देख फैंस उनकी काफी खिंचाई कर रहें हैं। लीक हुई तस्वीरों में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि प्रभास को ये क्या हो गया…क्या प्रभास फ्लॉप फिल्मों की वजह से उदास हैं और उनकी कंडीशन ऐसी हो गई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये क्या हो गया है हमारे प्रभास को। हमारे बाहुबली का ये हाल कैसे हो गया? हमारे प्रभास का ऐसा हाल कब और किसने किया। आपको बता दें कि प्रभास बहुत जल्द ‘आदिपुरुष’ फिल्म में नजर आएंगे।
फिल्मों का बुरा हाल
‘बाहुबली’ के बाद निरंतर प्रभास की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं और बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। श्रद्धा कपूर के साथ आई फिल्म ‘साहो’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से औंधें मुंह गिरी थी। इसके बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास पूजा हेगड़े के साथ ‘राधा कृष्ण’ लेकर आए जिसे भी फैन्स का कोई खास रिस्पांस नहीं मिला। प्रभास अब कृति सेनन के साथ मिलकर ‘आदिपुरुष’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का टीजर जब रिलीज किया गया तो मेकर्स को ट्रोलर्स का काफी सामना करना पड़ा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये आगामी फिल्म साउथ के सुपरस्टार प्रभास का करियर बचा पाती है या फिर नहीं।