इंदौर(Indore) : शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज इंदौर के प्राचार्य ने बताया है कि सतत् शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में महिलाओं को योग, ब्यूटी पार्लर, बेसिक कुकिंग स्किल्स, डिजाइनर लेडीज वियर स्टिचिंग, स्केचिंग, कैनवस पेंटिंग, रेजिग पेंटिंग, फ्लूड आर्ट, फाउंटेन मोल्ड मेकिंग म्यूरल आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 मार्च 2023 से प्रारंभ होगा। जिसकी अवधि 2 से 3 माह की होगी। अधिक जानकारी के लिए योग प्रशिक्षण -9826034583 ब्यूटी पार्लर -9893150660 बेसिक कुकिंग स्किल्स -88899556515 डिजाइनर लेडीज वियर स्टिचिंग -9977141471 स्केचिंग कैनवस पेंटिंग -9893150660, 8319538618 और 6265394606 पर संपर्क किया जा सकता है। केवल महिलाओं के लिए संचालित प्रशिक्षण में आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है।