नई दिल्ली : अक्सर आपने देखा होगा लड़कियों को नाख़ून बढ़ाने का काफी शौक होता है वे नाखूनों को लेकर कई सारे अलग-अलग टिप्स आजमाती रहती है. ऐसे में आपने देखा होगा नाख़ून बढ़ाने में तो कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन अगर उनमे से एक भी नाख़ून टूट जाए तो दिल टूट जाता है क्योंकि एक नाख़ून के टूटने से पूरे हाथ का लुक ख़राब हो जाता है और बाकी नाख़ून भी गंदे लगने लगते है ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आइयें आज हम आपको बताते है आपके टूटे हुए नाखूनों को जोड़ कर नया लुक देने की एक बहुत ही आसान सी ट्रिक..
दरअसल, आपको बता दे कि अपने टूटे हुए नाखून को जोड़ने के लिए आपको जेल और सिल्क रैप ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए अपनाएं ये स्टेप्स..
1- सबसे पहले आप अपने नाखून से नेल पॉलिश उतार लें। इसके बाद आप अपने टूटे हुए नाखून को ठीक जहां नेल क्रैक हुआ है, वह जगह ढ़ूढ़ लें।
2- अब इसके बाद आप उस जगह को पानी से साफ कर लें और नाखून को जोड़ने के लिए एक जेल टॉपकोट लगाकर इसे चिपकाने की प्रक्रिया शुरू करें।
3- अब आप हाथों को सिल्क रैप करें और टूटे हुए नाखून पर सिल्क लपेट कर रखें और नेल ग्लू की मदद से नाखून के ऊपर उसे चिपका दें।
4- इसके बाद अपने नाख़ून में लगे एक्सट्रा सिल्क रैप को काट लें।
5- नाखून को फाईल या बफ करें और इसे शेप दें।
6- अब अपने टूटे नाखून पर जेल टॉपकोट की एक और लेयर लगाएं।
7- आप अपने नाखूनों पर मनचाही कलर की नेल पेंट लगाकर खूबसूरत लुक दे सकती है।