Indore : विश्व प्रसिद्ध गेर के लिए बिजली कंपनी भी तैयार, 50 कर्मचारी रहेंगे तैनात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 10, 2023

शहर में रविवार को निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध गेर के लिए बिजली कंपनी ने भी तैयारी की है। बड़ागणपति चौराहे से लेकर कृष्णपुरा तक के पांच ग्रिडों पर विशेष तौर पर कर्मचारी तैनात रहेंगे। गेर वाले दिन कुल 50 कर्मचारी तैनात रहेंगे, इसके अलावा 10 इंजीनियर भी सेवारत रहेंगे।


बिजली कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर इस विशेष आयोजन की प्रभावी तैयारी की गई है। एमजी रोड पर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया है।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि गेर जहां से भी गुजरेगी, सुरक्षा कारणों से क्रमबद्ध रूप से वहां के ट्रांसफार्मरों से बिजली बंद की जाएगी, ताकि करंटकी  लगने स्थिति न बने। इसके अलावा गेर मार्ग पर दस स्थानों पर बिजली कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बजाजखाना ग्रिड में अस्थाई कंट्रोल रूम रहेगा।