Indore : रंगपंचमी पर सुबह निकलेगी टोरी कॉर्नर की भव्य गेर, अमिताभ बच्चन भी होंगे शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 10, 2023

@सत्येन्द्र हर्षवाल
इस बार टोरी कॉर्नर की गैर को 74 वा वर्ष है अपनी एक विज्ञप्ति में श्री शेखर गिरी ने बतलाया कि इस बार जिस तरह लोगो मे बहुत उत्साह है उसी तरह से हमने भी तैयारी इस बार बहुत जोर शोर से कर रखी है,आगे बताते हुवे उन्होंने कहा कि इस बार मिसाइल के साथ साथ नए आधुनिक संसाधनों का भी जम कर उपयोग किया जाएगा क्यो की यह गैर बहुत जल्द ही यूनिस्को में शामिल होने की अपनी पूरी तैयारी में है।


रंगों की बौछार,हाइड्रोलिक गुलाल से जब गैर, टोरी कॉर्नर से गोराकुण्ड,खजूरी बाजार से होते हुवे राजबाड़ा पहुचती है तो बच्चे,महिलाएं,युवक युवतियां सब इस गेर के रंग में सराबोर हो जाते है और यही अद्भुत दृश्य देखने शहर के कोने कोने से लेकर,आस पास के शहरों के लोग भी इसे देखने आते है इस बार इस गैर का मुख्य आकर्षण बिग बी रहेंगे जो स्पेशली बॉम्बे से विमान से इंदौर आ रहे है शहर की प्रथम गैर का सभी इन्दोर वासियो को कई दिनों से इंतजार है।