MP

कासगंज कांडः पुलिसकर्मियों पर भाले से हुआ हमला, एक की गई जान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 10, 2021
police

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कासगंज में भी ‘बिकरू’ जैसा कांड सामने आया है। दरअसल यहां माफियाओं के घर नोटिस चस्पा करने गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। वही इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए है और साथ ही एक घायल भी हो गए है। इसके बाद पुलिस की ओर से अब एक्शन लिया जा रहा है, एक आरोपी को ढेर कर दिया गया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

आपको बता दे कि, कासगंज कांड का मुख्य आरोपी मोतीलाल है, जो नगला धीमर गांव का ही रहने वाला है। नगला धीमर गांव में कच्ची शराब का काम होता है, जो पूरा मोतीलाल के अंडर में ही है। वहीं रिकॉर्ड के मुताबिक, मोतीलाल के खिलाफ 11 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें से कुछ की हिस्ट्री शीट भी खुली है।

कासगंज कांडः पुलिसकर्मियों पर भाले से हुआ हमला, एक की गई जान

वहीं सूत्रों की मानें, तो पिछले साल भी पुलिस पर हमला हुआ था। जिसमें मोतीलाल के ही भाई एलकार को पुलिस ने सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है जो कि शराब के काम में इसका साथी था। गांव की काली नदी के पास ही इनका शराब का पूरा कारोबार चलता था। वहीं अब इस मामले में कॉन्स्टेबल देवेंद्र शहीद हुए हैं। साल 2015 में ही वो पुलिस में शामिल हुए थे, जबकि 2017 में उनकी शादी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक ढाई साल की और दूसरी चार महीने की बेटी है।