Beauty Tips: होठों का रंग अगर पड़ गया है काला, तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, मिनटों में दूर होगा कालापन

Share on:

फेस की सुंदरता में होठों का बेहद मुख्य योगदान होता है। लेकिन जब यही होंठ काले दिखने लगे या होठों में कालापन आ जाए तो आपकी सुंदरता कहीं छिप जाती है। होठों में पिगमेंटेशन होने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ कारण तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप खुद जनरेट करते हैं, जैसे हद से ज्यादा सिगरेट पीना, चाय और कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करना और भी कई आम कारण हो सकते हैं। इन्हीं छोटी-छोटी चीजों को यदि आप ध्यान में रखें तो आप होठों के कालेपन से बच सकते हैं। कोई बात नहीं हम आपको यहां पर घरेलू आसान से तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं। मिनटों में। सबसे पहले जानेंगे कि आखिर सुंदर से दिखने वाले होंठ काले कैसे पड़ जाते हैं।

जाने आखिर किन-किन वजहों से होठ पड़ जाते है काले, कैसे बनाये होठो को गुलाबी

आखिर क्यों होते हैं होंठ काले

  • लिप्स काले होने का कारण उनका ध्यान ना देना है। अगर डेली दिनचर्या में हम होठों पर थोड़ा सा गौर फरमाएं तो पिगमेंटेशन से बचा जा सकता है।
  • होंठ काले होने का सबसे पहला कारण यह है कि हम मार्केट में आने वाली केमिकल युक्त वस्तुओं का उपयोग बिना जांचे परखे करने लगते हैं। जिससे कि हम नेचुरल कलर को खो देते हैं।
  • होठों के काले होने का दूसरा कारण धूप में बाहर निकलना भी है क्योंकि सूरज से निकलने वाली पराबैगनी किरणें हमारी त्वचा को काला करती है।
  • यदि आप लिप्स पर अधिक लिपस्टिक का यूज करती हैं तो यह कालेपन का एक अहम कारण बन जाता है।

Read More – नशे की हालत में ये शख्स मगरमच्छों के इतने करीब चला गया, देख सब बोले- इसे कहते हैं देशी दारू की ताकत, देखें वायरल वीडियो

शक्कर-शहद

ayurveda know how to consume honey or shehad for best result avoid hot water - आयुर्वेद: शहद खाने में कभी न करें ये गलती, जानें कैसे मिलेगा ज्यादा फायदाSugar Intake: चीनी का ज्यादा सेवन करते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

आप में से बहुत काम ही लोग जानते होंगे कि चेहरे की त्वचा की तरह हमारे होठों पर भी डेड स्किन जमा होती है। जिसके कारण होठ रूखे और काले नजर आने लगते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप 1-1 चम्मच शक्कर और शहद को मिलाकर 5 मिनट तक होंठों की स्क्रबिंग करें और पानी से इसे साफ करके नारियल तेल लगा लें। इससे आपके होंठों पर जमा डेड स्किन साफ होगी और होठ गुलाबी नजर आएंगे।

नींबू, आलू, चुकंदर और खीरा

इन 5 सब्जियों को खाने के अलावा स्किन पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए इनके फायदे - not only eating but these five vegetables are also useful for applying on skin

अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए आप घरेलु लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते है। जिसको बनाने के लिए एक कटोरी में 1-1 छोटा चम्मच आलू और चुकंदर रस मिलाएं और अब इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर होठों पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें और अगली सुबह पानी से धो लें। इस नुस्खें का इस्तेमाल आप हफ्ते में 1-2 बार करें जिससे आपके होठों में निखार नजर आएगा। खीरे के पेस्ट को 15 से 20 मिनट होंठों पर लगाएं और पानी से धो लें। दिन में ऐसा 2 बार करें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

स्किन की कई समस्याओं का इलाज है एलोवेरा, जानिए किस तरह पहुंचाता है फायदा ! | Aloe vera gel benefits | TV9 Bharatvarsh

क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के इस्तेमाल से काले होठों को फिर से प्राकृतिक रंग में बदला भी जा सकता है। एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ ही इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो होठों के रंग को बदलने के काम आता है। एलोवेरा को आप किसी भी समय होठों में लगा सकते हैं इससे लिप्स मुलायम भी होते हैं और प्राकृतिक रंग भी आता है।