मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज (mausam) ने किसानों (farmers) की समस्याएं काफी बढ़ा दी है। प्रदेश में बदल रहे मौसस के मिजाज को लेकर मौसम विभाग (weather department) ने होली (holi) तक तेज वर्षा और ओले (ole) गिरने के प्रबल आसार बताएं हैं। वहीं आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बरसात का अनुमान लगाया जा रहा हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम में तेज गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर टेंपरेचर में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
जानिए मौसम का हाल
एमपी मौसम विभाग ने 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश की संभावना है।ग्वालियर में 8 और 9 मार्च पर तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। वही शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में 8 मार्च तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। 10 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।
आए दिन मध्यप्रदेश का मौसम निरंतर बदलता जा रहा है। वहीँ हवाओं का रुख दक्षिणी होने से पारे में उछाल है तो कहीं हवाओं में नमी से बादल भी छाने लगे है। इससे दिन का पारा भी काफी हद तक बढ़ गया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर जारी है। इससे 8 मार्च के बाद मौसम में और ठंडक (Cold) घुल सकती है। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश, बिजली और कोहरे की आशंका (Fog Lightning Rain Alert) जताई है। मतलब अलगे एक दो दिन में प्रदेश की सर्दियों में काफी इजाफा होगा। फिलहाल यहां गर्मी से थोड़ी राहत है। हालांकि, ये अधिक दिनों तक बरकरार नहीं रहने वाली।
होली से पहले मध्यप्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है
तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश ने जहां एक तरफ तपती गर्मी और बढ़ते तापमान से आमजन को राहत दिलाई है वही दूसरी तरफ ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। इधर, एमपी मौसम विभाग ने 9 मार्च तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है। आज मंगलवार 7 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 10 के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
होली के बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जिसके चलते अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। साथ ही दक्षिण-पश्चिम हवाएं भी मध्यप्रदेश पहुंच रहीं हैं। जिसके चलते प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो होली के बाद मौसम फिर अपना मिजाज बदलेगा और अधिकतर जगहों में टेंपरेचर हाई होगा और गर्मी से लोगों के पसीने तक छूटने लगेंगे।