स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार सीएम राइज शासकीय मल्टी मल्हार आश्रम इंदौर सुपर 100 के करीब 36 विधार्थियो का दल प्राचार्य सत्यनारायण मण्डलोई के नेतृत्व में त्रिवेंद्रम ,तिरुवनंतपुरम में स्थितःविक्रमसाराभाई स्पेश सेंटर थुम्बा, की एक्सपोज़र विजिट की गई। वही बच्चों को रॉकेट लांचिंग भी दिखाया गया। दल ने इंदौर से तिरुवनंतपुरम की यात्रा एरोप्लेन से की तथा वापसी हिमसागर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए।
दल के साथ नवीन गौड़, आर बी गौड़, राजपूत मैडम शामिल हुए। एक्सपोज़र विजिट भ्रमण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा मंत्री माननीय इन्दरसिंह परमार, अनिल वर्मा जॉइन डायरेक्टर संभाग इंदौर, मंगलेश व्यास जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की
Source : PR